6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

शराब पीते ही जोश में आया युवक, कपड़ा निकालकर चढ़ गया टावर पर और… वायरल हुआ 44 सेकंड का वीडियो

CG viral video: एक युवक पर नशा इस कदर चढ़ा की हाईटेंशन टावर लाइन पर चढ़ गया। काफी कोशिश के बाद पुलिस की मदद से युवक को नीचे उतारा गया..

Google source verification

CG viral video: शराब का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। नशे में मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाएं आम बात है, लेकिन एक युवक पर नशा इस कदर चढ़ा की हाईटेंशन टावर लाइन पर चढ़ गया। काफी कोशिश के बाद पुलिस की मदद से युवक को नीचे उतारा गया।

घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत कोरबी-चौकी क्षेत्र अंतर्गत खड़पड़ी पारा की है। गांव में रहने वाले रातराम ने बुधवार को परिवार से झगड़ा और मारपीट किया। इससे नाराज होकर परिवार के लोगाें ने रातराम को घर से बाहर निकाल दिया। वह इतना नाराज हो गया कि घर से थोड़ी दूरी पर स्थित 133 केवी की टावर लाइन (लगभग 60 फीट) पर चढ़ गया।