7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

जहां कभी राज करता था, वहीं टूटी शान… फटी बनियान में लड़खड़ाया वीरेंद्र तोमर, जुलूस के दौरान बेहोश होकर गिरा

Virendra Tomar: पुलिस ने उसे शहर में घुमाया, तो फटी बनियान और हाथों में हथकड़ी पहने वीरेंद्र तोमर लड़खड़ाते हुए चलता नजर आया। कभी जिस इलाके में उसकी तूती बोलती थी, वहीं अब लोग उसकी हालत देखकर मजाक उड़ाते दिखाई दिए।

Google source verification

Virendra Tomar: कभी मर्सिडीज़ में सवार होकर कारोबारियों को धमकाने वाला और सूदखोरी के पैसों से आलीशान जिंदगी जीने वाला कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी अब पुलिस के शिकंजे में है। रायपुर पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई, जहां रविवार को उसका जुलूस निकाला गया।

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसे शहर में घुमाया, तो फटी बनियान और हाथों में हथकड़ी पहने वीरेंद्र तोमर लड़खड़ाते हुए चलता नजर आया। कभी जिस इलाके में उसकी तूती बोलती थी, वहीं अब लोग उसकी हालत देखकर मजाक उड़ाते दिखाई दिए। पुलिस ने आरोपी से नारा भी लगवाया- “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है।”

इस दौरान एक मौके पर वह बेहोश होकर गिर भी पड़ा, जिसके बाद पुलिस जवानों ने उसे संभाला। अदालत में पेशी के बाद न्यायालय ने आरोपी को एक दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र तोमर पर सूदखोरी, रंगदारी, अवैध संपत्ति और हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। थाना तेलीबांधा और पुरानी बस्ती में उसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण लंबित हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने करोड़ों रुपये की अवैध वसूली से जुड़ी डायरी और दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि रूबी तोमर “विस्टों फाइनेंस” नाम से एक फर्जी फाइनेंस ग्रुप चला रहा था, जिसके जरिये वह लोगों से उगाही करता था। इससे पहले की गई तलाशी में उसके घर से अवैध हथियार भी जब्त किए गए थे।