रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने सीआरपीएफ की 75 महिलाओं का बाइकर्स दल बुधवार को रायपुर पहुंचा। बाइकर्स दल राजधानी के तेलीबांधा चौक होते हुए आरंग के लिए निकला। ये रैली दिल्ली के इंडिया गेट से जगदलपुर तक जा रही है। सीआरपीएफ की महिला जवानों का यह दल 1848 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इन महिला डेयरडेविल को पिछले 2 महीने से बाइक चलाने और लम्बा सफर तय करने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है।