रायपुर . छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 18000 रुपये वेतन एवं सेवानिवृत्त हुए सहायिकाओं को 2 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया।पुरे प्रदेश में सभी जिलों में आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लगा हुआ हैं।
दो दिन पूर्व राजधानी रायपुर में सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका आंदोलनरत रहेंगी। इस अवसर पर चारों ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं उपस्थित थी।