Opeation Sindoor पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा, “भारतीय सेना के निर्णायक नेतृत्व और मजबूत साहस ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि यह नया भारत है जो न डरता है और न झुकता है।
Opeation Sindoor: बता दें कि भारत की मुहंतोड़ कार्रवाई से पूरा देश जश्न मना रहा है। इधर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा कि लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में, होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में। तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम साँस में। गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियाँ पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूँ।