CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ़्तारी पर कहा की सरकार की निगरानी में तमनार में हज़ारों पेड़ों की अवैध कटाई की गई और ग्रामीणों को बंधक बनाया गया। विपक्ष के नेता इसके ख़िलाफ़ विधानसभा में प्रस्ताव लाए थे। ध्यान भटकाने और प्रस्ताव को रोकने के लिए उस दिन सुबह 6 बजे मेरे घर पर ईडी का छापा मारा गया।
पिछली बार भी बजट सत्र के दौरान मेरे घर पर ईडी और आईटी का छापा पड़ा था और मुझे सदन में नहीं पहुँचने दिया गया था। लेकिन इस बार मैं विधानसभा पहुँचने में कामयाब रहा। जब हम सदन में थे, तभी हमें सूचना मिली कि ईडी ने मेरे बेटे को गिरफ़्तार कर लिया है। 10 मार्च को हुई छापेमारी और कल हुई गिरफ़्तारी के बीच न तो कोई नोटिस मिला और न ही कोई पूछताछ।