Political News: अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस का नाम आजकल छत्तीसगढ़ की सियासत की गलियों में खूब सुनाई दे रहा है। भारतीय जनता पार्टी इन दिनों जॉर्ज सोरोस का नाम खूब ले रही है। साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साध रही है।
दरअसल बीजेपी छत्तीसगढ़ ने अपने ट्वीटर हैंडल में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट में जॉर्ज सोरोस व राहुल को देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा रहा है कि सोरोस के हाथ में राहुल गांधी का नाम और राहुल के नाम पर जॉर्ज सोरोस का नाम लिखा हुआ है। साथ ही बीजेपी ने इसके कैप्शन में लिखा कि Rahul-Soros Ek Hain!
कौन हैं जार्ज सोरोस
जॉर्ज सोरोस अमेरिकी कारोबारी और निवेशक हैं। वर्ष 1992 में शॉर्ट सेलिंग से बैंक ऑफ इंग्लैंड को बर्बादी के कगार तक ला दिया था। जॉर्ज सोरोस, हंगरी के एक यहूदी परिवार में जन्मे थे। जर्मनी में जब हिटलर का अत्याचार शुरू हुआ और यहूदियों को मारा जाने लगा तो सोरोस वहां से सुरक्षित बचते हुए भाग निकले। उसके बाद वे पश्चिमी देश में चले गए।
शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने वाले सोरोस ने शेयर बाजार से 44 अरब डॉलर से अधिक की रकम कमाई। कमाए हुए पैसे से सोरोस ने हजारों स्कूल-कॉलेज, अस्पताल बनवाए। लोकतंत्र और मानवाधिकार के लिए लड़ने वाले लोगों की भी सोरोस ने मदद की। वर्ष 1979 में सोरोस ने एक ओपन सोसायटी फाउंडेशन बनाया, जो अब करीब 120 देशों में काम करती हैं।