CG News: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। यहां कोई सुरक्षित नहीं हैं। लगातार घटनाएं हो रही हैं, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कोई भी घटना हो उसमें कांग्रेस का नाम लेना भाजपा की आदत बन गई है।
यह भी पढ़ें: मुकेश चंद्राकर की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने किया चक्काजाम, निकाला कैंडल मार्च…
CG News: कांग्रेस पार्टी ने मीडिया में जारी किया है कि वह (आरोपी) 10 दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुआ है। वह मुख्यमंत्री आवास भी गया था, इसलिए ये भी मांग की गई है कि 15 दिन का CCTV फुटेज भी सार्वजनिक किया जाए। अब जब SIT का गठन हो गया है तो ये भी जांच का बिंदु होना चाहिए कि वह मुख्यमंत्री आवास गया था या नहीं।