CG News: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम दो बार हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए। साथ ही, जो लोग देश में घुसपैठ कर चुके हैं, उनके नाम भी हटाए जाने चाहिए। जो लोग देश के हैं और जीवित हैं, उनके नाम नहीं हटाए जा सकते। उन्हें गैरजिम्मेदाराना तरीके से दोष नहीं देना चाहिए।