CG Politics: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेशवासियों को अच्छे से पता है कि भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने 18 लाख पीएम आवास को रोक दिया था। लेकिन पहली कैबिनेट में ही हमारी सरकार ने 18 लाख नए पीएम आवास को स्वीकृति दी और राज्यांश की भी व्यवस्था कर दी।
यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को अनुपम उपहार देते हुए कुल 8 लाख 46 हजार 931 नए आवास के लक्ष्य को स्वीकृति दी है। यह स्वीकृति गरीब और वंचित वर्गों के जीवन में स्थिरता और सुरक्षा लाएगी।