रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत बुधवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा के शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड-23 स्थित गिरिजा और प्यारे लाल यादव के घर पहुंचे। यादव परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर उनका स्वागत किया। सीएम ने यादव परिवार के सदस्यों द्वारा परोसे गए छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया। परिवार ने सीएम को चावल, दाल, रोटी के साथ चेंच भाजी, अदौरी बड़ी,मिक्स वेज, गिल्की झुरगा, सेमी भाटा, खेड़हा, सलाद और पापड़ भी परोसा। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए श्री यादव एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया।