रायपुर। राहुल गांधी की सदस्यता सस्पेंशन को लेकर राजधानी रायपुर स्थित में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक ली। जिसमें केंद्र की नीतियों के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए व्यापक रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ ही विधायक और सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शामिल हुए। इससे पहले भी राहुल गांधी की सदस्यता प्रकरण को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रही है।