रायपुर. छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन किया। प्रदेश के हर जिले में कांगे्रस कार्यकर्ताटों ने रेल रोकी। इस दौरान रेलवे पुलिस और कांगे्रसियों के बीच झूमाझटकी भी हुईं। इसके बाद भी कांग्रेसियों का आंदोलन जारी रहा। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को बिना किसी शेड्यूल और जानकारी के ट्रेनों को रद्द कर रही है। इसके कारण आम जनता को परेशानी हो रही है। पिछले एक साल से लगातार ट्रेनें या तो लेट चल रही हैं या फिर त्योहार आने से पहले ट्रेनें रद्द कर दी जाती हैं।