24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

सिविल लाइन में अवैध निर्माण को ढहाया

- जेसीबी की जगह मजदूर लगे बाडंडी तोड़ने में.

Google source verification

रायपुर. नगर निगम के वार्डों में एक तरफ नियमितीकरण के आवेदन जमा कराए जा रहे हैं, तो दूसरी ओर बेखौफ अवैध निर्माण करने का खेल चल रहा है। शहर के सिविल लाइंस जैसे पॉश कॉलोनी क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पूरी बाउंड्रीवाल खड़ी करके उसमें शेड लगाने का काम तेजी से करवा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर निगम के जोन-4 के अधिकारियों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई पर उतरते। लेकिन निर्माण होने के दौरान किसी ने रोक-टोक करना उचित नहीं समझा।

यह पूरा मामला निगम के वार्ड नंबर 47 का है। जहां बिना किसी अनुमति के अवैध निर्माण को अंजाम दिया गया। जिसे तोड़ने के लिए निगम के जोन-4 के अधिकारियों ने जेसीबी का उपयोग करने के बजाय मजदूरों से दीवार तुड़वाने में शनिवार को जुटे नजर आए। ताकि अवैध निर्माण करने वाले का ज्यादा नुकसान न हो। क्योंकि उसने पूरी दीवार खड़ी करवाकर उसमें तेजी से शेड लगाकर छाने का काम करा रहा था, ताकि उस अवैध निर्माण का नियमितीकरण हो सके।

आयुक्त की सख्ती काम आई
नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सभी जोन कमिश्नरों को सख्त निर्देश दे चुके हैं। इसके तहत जोन 4 के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर हेमन्त शर्मा एवं कार्यपालन अभियंता लोकेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में श्रमिकों को लेकर मौके पर पहुंचा। जहां सिविल लाइंस वार्ड 47 के निवासी जगदीश सिंह जब्बल द्वारा निर्मित अवैध बाउंड्रीवाल को अभियान पूर्वक हटाने की कार्रवाई मजदूरों को लगा कर कराई गई।