Doctors Strike in CG: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस को लेकर देश में जबरदस्त आक्रोश दिख रहा है। छत्तीसगढ़ में भी इस घटना को लेकर पुरजोर विरोध किया जा रहा है। आज सभी जिलों के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद है। वहीं डॉक्टर सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
राजधानी रायपुर के AIIMS में भी बड़ी संख्या में छात्र प्रदर्शन करते दिखाई दिए। बता दें कि रायपुर AIIMS के परिसर में डॉक्टर्स बड़ा प्रदर्शन करते हुए “we want justice” का नारा लगा रहे हैं। इस प्रदर्शन के चलते मरीजों की परेशानी बढ़ गई। यह हाल रायपुर के सभी अस्पतालों में देखने को मिल रही है।