23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

नाली की गंदगी कॉलोनी की सड़कों तक फैल रही, डायरिया का खतरा

अपर आयुक्त के कड़ाई पर वार्ड 51 में लगा गैंग  

Google source verification

रायपुर. स्मार्ट सिटी रायपुर के वार्डों का बुरा हाल है। सही ढंग से वार्ड के नालियों और सड़कों की सफाई नहीं हो रहा है। ताजा मामला वार्ड क्रमांक 51 में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का सामने आया है। जहां नाली की गंदगी सड़क तक फैल रही है, लोग नाक-मुंह दबाने को मजबूर हैं। निकासी की लगातार मांग के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई।

हैरत की बात ये कि लोग वीडियो बनाकर नगर निगम के मीडिया ग्रुप में डाल रहे हैं। आउटलेट का पानी लगातार बह रहा है, लेकिन निकासी की पुख्ता इंतजाम कई वर्षों से नहीं किया जा रहा है। वहां लोगों का दो पल बैठना मुश्किल है। लोगों का कहना है कि आने वाले दिनाें में आउटलेट का पानी बंद नहीं किया गया तो कुछ महीने पहले जिस तरह कॉलोनी में डायरिया फैली हुई थी वैसी ही िस्थति निर्मित होने का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी ने जोन 6 के स्वास्थ्य अधिकारी को आदेश देकर तत्काल सेक्शन मशीन और गैंग से सफाई कराने के लिए निर्देश दिया। इसके बाद काम शुरू हुआ।