CG News: भारत-पाकिस्तान तनाव पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा की पाकिस्तान और भारतीय सेना के बीच अंतर यह है कि भारतीय सेना लक्षित हमले करती है और केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट करती है।
यह संदिग्ध है कि क्या पाकिस्तानियों को ड्रोन चलाना आता है। वे नियमों और संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे हैं। कांग्रेस हमेशा देश को एकजुट करने के पक्ष में रही है। पूरा देश भारतीय सेना के समर्थन में खड़ा है। हम पाकिस्तान की ओर से नागरिकों पर किए गए हमलों की निंदा करते हैं।