रायपुर. यंगिस्तान क्रिकेट लीग सीजन-3 डब्ल्यूआरएस में आयोजित किया गया। इसमें 9 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। फाइनल संडे को एफसीआई ग्राउंड सिमर और रायपुर कैपिटल रायपुर कैपिटल के बीच हुआ। पहले बैटिंग करते हुए रायपुर कैपिटल ने 107 रन का टारगेट दिया। 12 ओवर में सिमर क्लब ने मात्र 70 रन ही बना पाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमआईसी सदस्य एवं पार्षद आकाश तिवारी खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया।
मैन ऑफ द मैच अभय पहा टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज सचिन सिंह रहे। बेस्ट बेस्ट मैन जय सागर, बेस्ट बॉलर अशरफी, बेस्ट बैट्समैन रोहर पितालिया थे। कमेटी के सदस्य राहुल दसवानी, भावेश बजाज, गुलशन मंदानी, आकाश पनिका, सत्यम नाग ने इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया। प्रतियोगिता की विजेता रायपुर कैपिटल को मुख्य अतिथि एमआईसी सदस्य एवं पार्षद आकाश तिवारी द्वारा ट्रॉफी एवं 50000 रुपए नगद और उपविजेता सिमर क्लब को ट्रॉफी एवं 30000 रुपए का नगर पुरस्कार दिया गया।