रायपुर. पौराणिक कथा प्रसंगों से सजी गणेश विसर्जन झांकियां देखने के लिए रायपुर में जनसैलाब उमड़ा रहा। डीजे, बैंजबाजा की धूम और दोनों तरफ की सडक़ों और आस्था, उत्साह के बीच मनोरम झांकियां देखते ही बनी। झांकियों में तरह-तरह की सौम्य और मनोरम चित्रण से लेकर कथाओं तक का संग्रहण था।