TS Singh Deo Against Destroy Hasdeo Forest : हसदेव अरण्य में कोयला उत्खनन के उद्देश्य से जंगलों को उजाड़ने के विरोध में संघर्ष कर रहे आदिवासी भाई-बहनों एवं ग्रामीणों से पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मुलाकात की। इस दौरान वे बोले – कांग्रेस हसदेव अरण्य और हमारे आदिवासी भाई-बहनों के जल, जंगल, ज़मीन के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, आदिवासी अधिकारों की इस लड़ाई में हम सब उनके साथ खड़े हैं।