IAS Rohit Yadav: छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अधिकारी डॉक्टर रोहित यादव को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है। यादव ने 4 अक्टूबर को पूर्वाह्न सेवा भवन में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के प्रबंध निदेशक एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला, भीमसिंह कंवर सहित कार्यपालक निदेशक व मुख्य अभियंता गण तथा बड़ी संख्या में अधिकारीगण उपस्थित थे।
बता दें कि वे 2002 बैच के IAS अफसर हैं। ऊर्जा के साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस (IAS Rohit Yadav) संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उनसे पहले सीएम के सचिव पी. दयानंद ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।