Mann ki Baat: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को मंत्रालय में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रेडियो वार्ता मन की बात सुनी। साय ने मन की बात कार्यक्रम के 118वें एपिसोड पर कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हैं। आखिरी मन की बात कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक का जिक्र किया था। छत्तीसगढ़ के लिए यह सौभाग्य का विषय है।साथ ही मन की बात कार्यक्रम में हर बार कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता है।
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के गुरुघासीदास तमोरपिंगला टाइगर रिजर्व की चर्चा करते हुए कहा, ये हम सभी के लिए खुशी की बात है कि बीते दो महीनों में हमारे देश में दो नए टाइगर रिजर्व जुड़े हैं। इनमें से एक छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व और दूसरा मध्यप्रदेश में रातापानी टाइगर रिजर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के महाकुंभ में युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा, जब युवा-पीढ़ी अपनी सभ्यता से गर्व के साथ जुड़ती है, तो उसकी जड़ें और भी मजबूत होती है।