chhattisgarh budget 2024 : विधानसभा में वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने विपक्ष को जवाब देते हुए कही की – यह हमारे लोकतंत्र की सुंदरता है कि पक्ष और विपक्ष दोनों ही चर्चा-परिचर्चा कर प्रदेश की उन्नति में अपना-अपना योगदान देते हैं। मैं विपक्ष के साथियों से भी यही कहना चाहूंगा कि राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें, चर्चा में हिस्सा लें और छत्तीसगढ़ की प्रगति को गति प्रदान करने में शासन को सहयोग करें।