रायपुर. कोरबा रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर मणिपुर को लेकर करारा हमला बोला। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये लोगों का ध्यान भटकाने का तरीका है। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ में जो घटनाएं घटी है, उसकी तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती। जानबूझकर जो इलेक्शन गोइंग स्टेट हैं, वहां उनका नाम लेना मकसद है। ये एक तीर से दो निशाना साधने जैसा है। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं। भाजपा के लोगों को वहां के राज्यपाल से सीखना चाहिए मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने भी छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जिक्र किया था और मणिपुर उनके लिए तीसरा है, क्योंकि वहां पर उनकी डबल इंजन की सरकार है। पूरे 90 दिन हो गए हैं और उसमें वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं। सीएम ने कहा- दूसरी बात यह है कि ह्यूमन राइट्स की टीम भी मणिपुर नहीं जा रही है। छत्तीसगढ़ में घूमने आ रहे हैं तो उनका स्वागत है, लेकिन मणिपुर भी जाना चाहिए। ह्यूमन राइट्स वालों को और दूसरी बात यह है कि केंद्र सरकार उन्हें ढूंढने में लगी है की वीडियो वायरल किसने किया तो ये लोग गलत दिशा में प्रयास कर रहे हैं।