छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने रायपुर (Raipur) में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मध्यप्रदेश के इंदौर के भगीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों की घटना पर सरकार को आड़े हाथों लिया। पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि इंदौर (Indore) को भारत का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है, लेकिन बीजेपी सरकार अपने निवासियों को पीने का साफ पानी देने में नाकाम रही है।
यह भी पढ़ें : इंदौर की घटना के बाद पत्रिका ने जगाया, सड़क पर उतरी रायपुर मेयर