रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, महापौर एजाज ढेबर ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन को बाधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि महाधिवेशन बाधित करने के लिए हमारे नेताओं के घरों में ईडी के छापे पड़वाए गए। महापौर एजाज ढेबर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुनाव में पर्चा भरा तो उनकी जितनी संपत्ति थी। उसके ठीक 10 गुना संपत्ति आज हो गई है, ऐसा कौन सा काम है जिसमें उनकी 10 गुना संपत्ति बढ़ी है। ईडी उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है।