Raipur Train Accident: शालीमार से निकलकर मुंबई, लोकमान्य तिलक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले हादसे का शिकार हो गया। उरकुरा स्टेशन के पास एक लोहे का खंभा गिरने से एक्सप्रेस के B6 कोच में बैठे कई यात्री घायल हो गए हैं।
खबर है इनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं एक का हाथ कट गया है। घायलों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्रिका ने उरकुरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीआरएम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। देखिए ये वीडियो..
CG Raipur Train Accident: S6 सहित AC कोच पर गिरा खंभा
बताया जा रहा है कि शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18030 की बॉगी नंबर S6 सहित 2-3 AC कोच पर रायपुर और उरकुरा के बीच बिजली खंभा गिरा है। यात्रियों के साथ कोच को भी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: Raipur Train Accident का सामने आया Video, मासूम समेत तीन घायल, एक का कटा हाथ
B6 कोच की खिड़ी टूटी
मिली जानकारी के मुताबिक शालीमार लोकमान्य तिलक ट्रेन के B6 कोच में उरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान खंभा गिरा है, जिसके कारण AC कोच की खिड़ी टूटी। खिड़की के पास बैठे 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Raipur Train accident: यात्रियों में मचा हड़कंप
ट्रेन में अचानक इलेक्ट्रिक पोल के गिरने और खिड़कियों के कांच टूटने से की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। वहीं स्टेशन पहुंचने पर हादसे की जानकारी हुई। सूचना पर डीआरएम समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।