रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सूरत सेशंस कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर दिए निर्णय के बारे में कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। यह फैसला सबक सिखाने वाला है राजनीति में शुचिता कायम करने वाला है। कोर्ट का यह निर्णय नजीर बनेगा। अगर कोई प्रधानमंत्री की पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम करेगा तो निश्चित तौर पर मानहानि का केस चलेगा ही और उसका परिणाम भी आएगा।