रायपुर. नामांतरण, सीमांकन सहित आय, जाति निवास के लंबित प्रकरणों को लेकर मुख्यमंत्री की फटकार के बाद रायपुर में शनिवार को राजस्व शिविर लगाया गया। तहसील कार्यालय में आयोजित इस पहले शिविर में 240 प्रकरणों में 147 का मौके पर निराकरण किया गया। इसमें नामांतरण के 44, सीमांकन के 37, जाति प्रमाण पत्र के 28, आय प्रमाण पत्र के 12 और निवास प्रमाण पत्र के 10 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष आवेदनों का निपटारे की प्रक्रिया जारी है।