23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

तालाबों के घाटों की सफाई कर दिया संत गाडगे का संदेश

- छत्तीसगढ़ सर्व धोबी महासंघ ने सरकार से मांगा एक पुश्तैनी व्यवसाय के लिए तालाब.

Google source verification

रायपुर. स्वच्छता के संदेश वाहक संत गाडगे का जयंती उत्सव छत्तीसगढ़ सर्व धोबी महासंघ ने उनके संदेशों के अनुरूप मनाया। समाज के लोगों ने अपने ईष्ट संत की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और हाथों में झाडू लेकर निकले। इस दौरान कारी तालाब, मरीन ड्राइव, आमापारा में साफ-सफाई किया। साथ ही सरकार से धोबी तालाब की मांग की, जिससे कि समाज के लोगों का पुश्तैनी व्यवसाय और रोजी-रोटी चलते रहे।

सर्व धोबी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह निर्मलकर ने कहा कि संत गाडगे की जयंती उत्सव पूरे प्रदेश में मनाई जाती है। विगत 25 वर्षो से भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के अनुसार उनके द्वारा बताए मार्ग का अनुसरण कर सफाई अभियान के रूप में लिया। सभी लोगों ने सहयोग दिया। सभी को धन्यवाद देते हुए हमारा समाज छ.ग. में ऐसे ऐसे कार्य करता है जिसकी मिसाल देना शब्दों से बयान नही कर सकते।

शंकर सिंह निर्मलकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सर्व धोबी महासंघ कई सालों से राज्य सरकार से धोबी तालाब मांग रहे है, सामाजिक लोगों के व्यवसाय व्यवस्था के लिए। परंतु सरकार सुनने को तैयार नही हैं। इससे समाज उपेक्षित महसूस करता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर सिंह निर्मलकर, मुन्ना निर्मलकर, राजकुमार निर्मलकर, कपिल रजक, बैसाखु रजक, भूपेन्द्र निर्मलकर, राजेश निर्मलकर, अनिल निर्मलकर, मिलिंद कुमार निर्मलकर, राजू निर्मलकर आदि सामाजिक व गैर समाज के लोग भी शामिल थे।