रायपुर. शासकीय नगार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। कॉलेज के हीरक जयंती समारोह-2023 का शुभारंभ के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कॉलेज को ‘छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस’ के रूप में विकसित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अपने कॉलेज के जमाने के सहपाठियों को याद करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित साथियों के नाम पुकारे और उनसे जुड़े रोचक संस्मरण सुनाए।