21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

स्पीकअप – सड़कों पर अवैध कब्जे

स्पीकअप - सड़कों पर अवैध कब्जे

Google source verification

दिनेश यदु @ रायपुर. शहर के प्रमुख मार्गों पर अवैध तरीके से गुमटी व ठेले लगा देते हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। इस मामले पर हमने लोगों से विचार और सुझाव आमंत्रित किए थे। इस पर शहरवासियों की राय यह है…

विद्याभूषण दुबे, प्रांतीय प्रवक्ता, पर्यावरण प्रेमी संगठन

शहर की सड़कों पर सब्जी, छोटे दुकानदारों व ठेले खोमचे वालों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। इन दुकानदारों ने डेंजर जोनों को भी नहीं बख्शा है। इनके अतिक्रमण पर कोई अंकुश लगाने वाला दिखाई नहीं देता। अधिकांश स्थानों पर सड़क हादसे का एक कारण ये भी है।

मंजू पांडेय, कुक स्पेशलिस्ट

यातायात की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन सड़क चौड़ीकरण, ओवरब्रिज, बाइपास का निर्माण करता है, फिर भी समस्या खत्म नहीं हो रही है। इसका मुख्य कारण सड़कों पर अवैध कब्जे हैं। इससे दुर्घटनाएं और ट्रैफिक जाम होता है। कब्जा करने वालों पर नगर निगम व जिला प्रशासन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करती।

अजय तिवारी, कुसुम ताई दाबके लॉ कॉलेज

प्रमुख मार्गों और चौराहों पर लगने वाले अवैध गुमटी और ठेलों से ना सिर्फ ट्रैफिक प्रभावित होता है, बल्कि दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शहर की सुंदरता और कानून व्यवस्था भी खराब होती है। इस प्रकार के अवैध कब्जों से शहर का विकास होने के बजाय पीछे होता जा रहा है।