रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश भर में गुरुवार शाम को आसमान में बादल छाने लगे। बादलों के साथ ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में प्री मानसून की शुरुआत भी हो गई है। अआप्को बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट किया था।विभाग ने एक दिन पहले अपनी (weather report) में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी।बुधवार को भी कुछ जगहों पर बारिश हुई थी। लेकिन इससे गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिली थी।