23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

जोरा ओवरब्रिज पर वाहन को साइड नहीं देने के विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 10 आरोपी गिरफ्तार

जोरा ओवरब्रिज पर वाहन को साइड नहीं देने के विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, 10 आरोपी गिरफ्तार

Google source verification

वाहन को साइड नहीं देने पर दो पक्ष आपस में उलझे
रायपुर। थाना तेलीबांधा अंतर्गत 7 अक्टूबर की रात 12 बजे से 12.15 के मध्य जोरा ओवरब्रिज पर वाहन पास करने (साइड लेने) के नाम पर दो पक्षों में मारपीट व वाद -विवाद हो गया था। जिसमे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्परता से कार्रवाई करते हुए मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर 10 आरोपी सहित 3 चारपहिया वाहन भी जब्त किया। प्रकरण में प्रार्थिया डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी की ओर से धारा 294, 323, 341, 506, 147 भादवि पंजीबद्ध कर मामले के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के नाम आकाश शर्मा पिता प्रवीर शर्मा, राहुल वैष्णव पिता बालेश्वर वैष्णव, गौतम सिंह राजपूत पिता मंगल सिंह, रवरी भारती पिता रविकुमार भारती, आसिमा लाल पिता आसित लाल, अपूर्व भट्टाचार्य पिता आशीष भट्टाचार्य, जय महापात्र पिता जुगल महापात्र है। इसी तरह दूसरे प्रकरण में प्रार्थिया रावरी भारती के साथ मारपीट तथा दांत से काट कर चोट पहुंचाए जाने की रपोर्ट पर धारा 294, 323ए506, 34 भादवि दर्ज कर 3 आरोपियों शैलेश इशरानी पिता नरेश ईसरानी, डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी, आकाश सचदेव पिता अशोक सचदेव को गिरफ्तार किया गया।