रायपुर. शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड एवं बीएड प्रशिक्षित कल्याण संघ द्वारा मंगलवार को बूढ़ातालाब धरना स्थल में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही एसडीएम को मांगों के संंबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष दाऊद खान ने बताया कि हम प्रदेश के प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड बीपीएड और बी लिब प्रशिक्षित संघ के सभी साथी छत्तीसगढ़ राज्य में रिक्त शिक्षकों के लगभग 1.5 लाख पदोंं की भर्ती की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांग रखे हंै। वर्तमान में लगभग 6 लाख डीएड़ एवं बीएड बीपीएड़ और बी लिब बेरोजगार हैं।