24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

वंदे भारत ट्रेन के यात्री का पैर फिसलने से उंगली कटी

- कुछ देर रुककर जैसी ही ट्रेन रवाना हुई तो ट्रेन के यात्री केएल राय दौड़कर चढ़ने लगे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया.

Google source verification

रायपुर. वंदेभारत ट्रेन में एक बड़ा हादसा बुधवार को रेलवे स्टेशन में टल गया। दरअसल नागपुर से चलकर वंदेभारत ट्रेन शाम के समय रायपुर पहुंची। कुछ देर रुककर जैसी ही ट्रेन रवाना हुई तो ट्रेन के यात्री केएल राय दौड़कर चढ़ने लगे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे उनके हाथ की उंगली कट गई। खून काफी बहने लगा, यह देखकर तुरंत टीएस अरविंद कुमार ने कोच में उपलब्ध प्राथमिक उपचार किया। मलहम-पट्टी करके खून बंद किया।

वंदेभारत ट्रेन के 68 वर्षीय यात्री राय की C/5 में 2 नंबर सीट बुक थी। रायपुर में ट्रेन रुकने पर वे उतरे थे। जैसे ही ट्रेन बिलासपुर के लिए छूटने लगी तो जल्दबाजी में उनके पैर स्लिप हो गया और उंगली कट गई। ट्रेन में तुरंत इलाज मिलने पर कोच के टीएस अरविंद की तत्परता की अन्य यात्रियों ने काफी सराहना की।