अकोला (महाराष्ट्र) के संत कालीचरण महाराज मंगलवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। जिनका हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया। वे 20 जनवरी को हिन्दू समाज, विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में आयोजित जनजागरण बाइक रैली में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर वे सुर्खियों में आए थे। आपके बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा।