14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

VIDEO: BJP ने रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को बनाया उम्मीदवार, सांसद बृजमोहन ने कहा – जनता भारी मतों से जीत दिलाएगी

Raipur South By Poll 2024: छत्तीसगढ़ उपचुनाव में रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

Google source verification

CG By Election: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने इस सीट से पूर्व सांसद सुनील सोनी को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं पार्टी द्वारा सुनील सोनी का नाम घोषित किए जाने के बाद सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने श्री सोनी को शुभकामनाएं देते हुए रायपुर की जनता से उन्हें जिताने की अपील की है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्‍तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया था, जिन पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि यहां मतगणना 23 नवंबर को होगी।

CG By Election: दक्षिण की जनता भारी मतों से जीत दिलाएगी – रायपुर सांसद अग्रवाल

रायपुर सांसद और रायपुर दक्षिण के पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उपचुनाव में रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट से प्रत्याशी चुने जाने पर सुनील सोनी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अच्छे और पुराने कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस प्रकार से दक्षिण की जनता ने मेरे प्रति अपना प्यार और आशीर्वाद प्रकट किया, उसी प्रकार नवमी बार सुनील सोनी को भारी मतों से जीत दिलाएगी और कमल का बटन दबाएगी।”

बता दें कि सोनी अग्रवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं। इसलिये ये पूरी तरह से कहा जा सकता है कि पार्टी ने उनके पसंद के उम्मीदवार का ख्याल रखा है। क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल (CG By Election) रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से 8 बार विधायक रह चुके हैं। उसके बाद इस बार के लोकसभा चुनाव में सांसद बने।