VIDEO Viral: रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में एक युवक के अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक को डंडे और बेल्ट से बेरहमी से पीटा और स्कॉर्पियो में बैठाकर शहर में एक घंटे तक घुमाते रहे। बाद में उसे घायल अवस्था में सड़क पर फेंककर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
रात में किया किडनैप
पीड़ित अविनाश कोसले ने 12 फरवरी को गुढ़ियारी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि देर रात करीब 1 बजे वह अपने घर के सामने दोस्तों से बातचीत कर रहा था, तभी रूपेश राहंगडाले, कुंदन सिंह, ऋषभ घृतलहरे और अन्य लोग स्कॉर्पियो और बाइक से पहुंचे। आते ही उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और आरोप लगाया कि वह समाज का लीडर बनकर लोगों को प्रभावित कर रहा है। जब अविनाश ने विरोध किया तो आरोपियों ने बेल्ट और डंडों से उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। फिर जबरन खींचकर स्कॉर्पियो में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक शहर में घुमाते रहे। इस दौरान बार-बार उसे पीटते रहे और जान से मारने की धमकी दी।