Chhattisgarh News: 01 मई को विश्वभर में श्रमिकों को सम्मान देने के लिए विश्व श्रमिक दिवस मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के आह्वाहन पर छत्तिसगढ़ राज्य में श्रमिकों के सम्मान के लिए बोरे बासी दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विधानसभा उपाध्यक्ष और केशकाल विधायक संतराम नेताम ने भी सोमवार को अपने गृहग्राम पलना पहुंच कर स्थानीय ग्रामवासियों एवं मनरेगा श्रमिकों के साथ मिलकर बोरे बासी दिवस मनाया। इस अवसर पर उन्होंने खेत में जा कर श्रमिकों के साथ श्रमदान किया और उनके साथ ही बैठकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक, स्वादिष्ट एवं पौस्टिक भोज बोरे-बासी का आनंद भी लिया।
विस उपाध्यक्ष ने मजदूरों को दी शुभकामनाएं
इस संबंध में विस उपाध्यक्ष ने मजदूरों के सम्मान में 01 मई को मनाए जाने वाले बोरे बासी दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए – कहा कि बोरे बासी त्योहार छत्तीसगढ़ के मेहनतकश मजदूरों के लिए सिर्फ भोज नहीं हमारी संस्कृति का प्रमुख हिस्सा है। जिसपर प्रदेशवासियों को र्गव है। इस अवसर पर मनरेगा श्रमिकों ने विभिन्न कार्यस्थलों में जाकर बोरे बासी का आनंद लेते हुए श्रमिक दिवस मनाया।