21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

कोटवारों को नियमित करते हुये राजस्व विभाग में संविलयन करने तथा मालगुज़ारी भूमि का मालिकाना हक देने भूरा संहिता में संशोधन करने बाबत् ।

कोटवारों को नियमित करते हुये राजस्व विभाग में संविलयन करने तथा मालगुज़ारी भूमि का मालिकाना हक देने भूरा संहिता में संशोधन करने बाबत् ।

Google source verification

विषयातर्गत लेख है कि आजादी के पूर्व से कोटवार पीढ़ी दर पीढ़ी शासन की अंतिम कड़ी के रूप में ग्रामीण स्तर पर रहकर निष्ठापूर्वक अपनी सेवा देते आ रहे है परन्तु विडम्बना है कि कोटवारों को आज तक नियमित कर्मचारी का दर्जा प्रदान नहीं हो ची पाया है। चुनाव पूर्व कांग्रेस घोषणा पत्र में इस बात का उल्लेख किये जाने के बाद भी शासन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया जिसके कारण प्रदेश के कोटवारों में शासन के प्रति असंतोष व्याप्त है।

वर्तमान बजट में मानदेय में नाम मात्र की वृद्धि कियागया जो ना काफी है

और इससे कोटवारों को कोई खुशी नहीं है। वैसे ही भूपू मालगुजारों द्वारा दी गई

माफी जमीन जो आपने अपने राजस्व मंत्रीत्व कार्य काल में मालिकाना हक में दिया