CG News: संलग्न क्षेत्रों में लगातार बारिश और छत्तीसगढ़ से बढ़ते जल प्रवाह के चलते हीराकुंड बांध से रविवार को इस मौसम का पहला बाढ़ का पानी छोड़ा गया। जल स्तर नियंत्रण के लिए कुल 12 गेट खोले गए। सुबह 9 बजे बांध में जल स्तर 609.54 फीट दर्ज किया गया और 1,30,028 क्यूसेक पानी आ रहा था, जबकि 38,164 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसमें से 34,313 क्यूसेक पानी बिजली उत्पादन, 3,223 क्यूसेक सिंचाई और 234 क्यूसेक औद्योगिक इकाइयों के लिए डायवर्ट किया गया।
छत्तीसगढ़ के कलमा बैराज के सभी 46 गेट खुलने के कारण महानदी में जल स्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे हीराकुद जलाशय में जल प्रवाह में वृद्धि दर्ज की गई है।