सलामतपुर. सांची जनपद अंतर्गत आने वाले गांव मड़वाई में सोमवार तडक़े 3.30 बजे के लगभग होलसेल एवं फुटकर किराना दुकान में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोग आग बुझाने के लिए पानी लेकर भागे। सांची फायर बिग्रेड की गाड़ी को सूचना दी। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची और आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।
आग से किराना दुकान मालिक गोविंद अहिरवार को लगभग दस लाख रुपए का नुकसान हुआ ह। गोविंद ने बताया कि घर से कुछ दूर उनकी होलसेल एवं फुटकर किराने की दुकान है। जिसमें 8 से 10 लाख रुपए का सामान था। रोजाना की तरह रविवार को भी रात 11 बजे अपनी दुकान बंद कर कर घर चले गए थे। सोमवार तडक़ेा 3.30 से 4 के बीच में अज्ञात कारणों से दुकान में अचानक आग लग गई। जिसमें दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं मौके पर पहुंची सांची पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।
दुकान में आग लगने की सूचना आस-पास के लोगों ने गोविंद अहिरवार को दी। सूचना मिलते ही गोविंद मौके पर पहुंचे। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था, लेकिन इससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कुछ देर पहुंची दमकल से आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान और उसमें रखा सामान पूरी तरह जल गया था। आग लगने का कारण अज्ञात है। संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। आग से गोविंद सिंह को आठ से दस लाख का नुकसान हुआ है। दुकान को कोई सामान नहीं बच सका।
————–