22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजसमंद

VIDEO : खदान में ब्लास्टिंग से घरों पर गिरे पत्थर, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया रास्ता

आमेट के आगरिया गांव की घटना, एसडीएम को ज्ञापन

Google source verification

भैरूलाल कुमावत @ आमेट राजसमंद

आमेट. आगरिया के पास मार्बल खदान में बुधवार को अवैध ब्लास्टिंग से उछलकर पत्थर कई मकानों पर गिरे। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। खदान संचालकों की मनमानी तथा खान एवं भू विज्ञान विभाग की लापरवाही के विरोध में ग्रामीणों ने आगरिया में रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। बाद में आमेट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाइश की, तब लोग शांत हुए। बाद में ग्रामीणों ने खदान संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी आमेट को ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब ग्रामीण शांत हुए। आगरिया गांव की आबादी के पास मार्बल खदानों में अवैध ब्लास्टिंग के चलते कई मकानों में दरारें आ गई। आए दिन ब्लास्टिंग से मकानों में कंपन हो रहा है, जिसकी शिकायत के बावजूद खदान संचालक नहीं मान रहे हैं। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर माइंस संचालक नहीं माने, तो ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेंगे।