रतलाम. शहर में गुरुवार रात से ही आसमां में बादलों ने डेरा जमा लिया था। शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ मेघों ने बरसना शुरू कर दिया। देर तक चली झमाझमा बारिश ने सुबह 10 बजे राहत दी और बरसात रूकी। इसके बाद 11 बजे से फिर ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ जो काफी देर तक चला। इस दौरान सड़कें तो तरबतर हो गई मगर अंचल में खेतों में खड़ी फसल और पकी कटी फसल को लेकर किसान काफी परेशान हो गए।