रतलाम. पश्चिम रेलवे में रतलाम मंडल का नाम सबसे बड़ा है, क्योंकि रतलाम जंक्शन होने से यहां डीआरएम कार्यालय स्थित है और देश के किसी भी कौने में जाने के लिए रतलाम जंक्शन से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है। रतलाम का नाम देश के कौने-कौने तक पहुंचाने वाले रेलवे मंडल का अपने कर्मचारियों की ओर कोई ध्यान नहीं है। रेलवे के बड़े अधिकारियों के बंगलों की सफाई के लिए तो कई कर्मचारी रख रखे है, मगर छोटे कर्मचारियों के क्वार्टरों के पीछे और नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। हालात यह ैहै कि गंदगी और कचरे के ढेर जहां-तहां पड़े हैं और नालियां चाक है।