रतलाम. दो बत्ती पर खानपान के ठेले लगाने वालों के स्थाई अतिक्रमण को हटा कर जिला प्रशासन व नगर निगम अमले ने इन्हें शाम को ठेले लगाने के लिए बाध्य किया गया। अब ये दुकानदार प्रतिदिन शाम को खानपान के ठेले लगाते हैं और रात के समय उक्त स्थान को खाली कर देते हैं। दो बत्ती पर खानपान का ठेला लगाने वाले स्ट्रीट वेंडर ने बताया कि हमारे पास हाकर्स जोन का लाइसेंस तथा नगर निगम द्वारा लिए जाने वाले शुल्क की रसीद होने के बावजूद हमें यहां से हटा दिया। वहीं कालिका माता क्षेत्र की शासकीय भूमि पर कब्जा कर बैठे स्ट्रीट वेंडरों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।