13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

जंगल से भटके हिरण को बस्ती में कुत्तों ने बनाया निशाना

कुत्तों के हमले में जख्मी होने से लडखड़़ा चुका था हिरण

Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Jul 10, 2023

सागर. गढ़ाकोटा क्षेत्र में जंगल से भटककर बस्ती तक पहुंचे हिरण की आवारा कुत्तों के हमले में जख्मी होने से मौत हो गई। जख्मी हालत में मिले हिरण को ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास कर वन अमले को खबर दी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा क्षेत्र के गुंजौरा रोड स्थित मोठार मौजा में ग्रामीणों ने एक हिरण को आवारा कुत्तों से घिरा पाया। हिरण उनसे बचने के लिए कुलांचे भर रहा था। कुत्तों के हमले में जख्मी होने से हिरण लडखड़़ा चुका था। ग्रामीणों ने उसकी हालत देख कुत्तों को खदेड़ा और खबर वन विभाग के अधिकारियों को दी।

हिरण के जख्मी होने की खबर लगने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक हिरण का दम टूट चुका था। जिसके बाद वनकर्मियों ने अधिकारियों को घटना से अवगत कराया और वन्यप्राणी का पोस्टमॉर्टम कराते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। एक पखवाड़े पहले ही इसी क्षेत्र में काला हिरण कुत्तों की चपेट में आ गया था। जंगल से भटककर पहुंचे हिरण को तब ग्रामीणों के समय पर पहुंचने की वजह से बचा लिया गया था।