कटरबाजों की शहर में दर्जन गैंग सक्रिय, माता मढिय़ा पर 112 गैंग ने की वारदात
विजय टॉकीज माता मढिय़ा के पास कटरबाजी कर क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले कटरबाज 112 गैंग के सदस्य थे। बताया जा रहा है कि यह गैंग उस वक्त बनाई गई, जब मध्य प्रदेश पुलिस ने डॉयल-112 लॉंच की। शहर में कटरबाजों की कई गैंग सक्रिय हैं।