सुरक्षा के संकल्प के साथ पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत आर्मी पब्लिक स्कूल में हुआ पौधरोपण
सागर. पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत शनिवार को आर्मी पब्लिक स्कूल में पौधरोपण किया गया। स्कूल परिसर में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ पौधे रोपे। पौधरोपण के बाद सभी ने पर्यावरण संरक्षण, जल बचाने और पॉलीथिन का प्रयोग कम से कम करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्राचार्य ज्योति दुबे ने कहा कि बढ़ते वाहनों और उद्योगों समेत अन्य मशीनों से हानिकारक गैसें वातावरण को दूषित कर रही हैं। इनका मशीनों से फिल्टर करना आसान नहीं है, लेकिन पेड़ पौधे ये हमें मुफ्त में करके दे सकते हैं। यही वजह है कि पूरी दुनिया पेड़ पौधे लगाने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए लगी हुई है। पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान सराहनीय है। पिछले वर्ष भी पत्रिका के अभियान के तहत स्कूल परिसर में पौधे रोपित किए गए थे। खेल शिक्षक शुभम राठौर ने कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस पर नहीं बल्कि शुभ अवसरों पर भी पौधरोपण जरूर करें और उसके संरक्षण का कार्य भी करें। पेड़-पौधों का भी अपना परिवार है। इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है।
इन्होंने रोपे पौधे
इस अवसर पर शिक्षक डॉ. रविकांत खरे, जीशान कुरेशी, मोहम्मद शाहबाज, हेमंत रजक, राधिका भट्ट, ज्योति सिंह, राजकुमार लोधी और प्रियंका मिश्रा आदि ने पौधरोपण किया। साथ ही पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। विद्यार्थियों में पीयूष पांडा, प्रेम सूर्य प्रकाश, प्रखर दीपांशु, आयुष कुमार, अनिमेष यादव, मोहम्मद कैफ, शौर्य राज , खुशी, रश्मि, दिया, अक्षरा, दिव्यांशी, तिथि, सत्यम सिंह लोधी, ओम सिंह, अंशुल और रुद्रा आदि मौजूद थे।